" alt="" aria-hidden="true" />
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा 1 स्थित ऐस प्लेटिनम सोसाइटी निवासी प्रीति शर्मा ने एनसीआर लाइव से बातचीत में बताया कि आयोजित प्रतियोगिता की सुपर वूमेन कैटेगरी में उन्होंने यह पदक हासिल किया है।अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित प्रतियोगिता की सुपर वूमेन कैटेगरी में उन्होंने यह पदक हासिल किया है । प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इंटरटेनमेंट की ओर से बैंकॉक में इंटरनेशनल आयोजन कराया था। इसमें मिलेनियम डांस एंड फिटनेस स्टूडियो की प्रीति शर्मा ने भाग लिया स्टूडियो के डायरेक्टर शुभम शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता के अंतिम चरण में उत्तर भारत से केवल प्रीति शर्मा का चयन हुआ था। सुपरमैन कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रीति ने रजत पदक हासिल किया बॉलीवुड के कलाकार व कोरियोग्राफी सुशांत पुजारी वैभव सुधा चंद्रा और आशीष पाटिल ने जज की भूमिका निभाई प्रीति ने रजत पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है।
2019 आईआईजीएफ में सिल्वर मेडल जीता ।
https://youtu.be/6PaNALlMwQo *हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें * वीडियो को शेयर करें*
*Like करे*