महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता को संबोधित किया। कंगना रनोट विवाद को लेकर उद्धव ने शुरुआत में ही यह साफ कर दिया कि राज्य में चल रही राजनीति पर वो अभी नहीं, बाद में बोलेंगे। उन्होंने कंगना का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ कहा कि उनकी खामोशी को कमजोरी न समझा जाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक साइक्लोन आते रहेंगे और वो उनका सामना करते रहेंगे। महाराष्ट्र के गवर्नर से मिली कंगना रनौत मुंबई (एजेंसी)। बॉलिवुडऐक्ट्रेस कंगना रनौत रविवार को महाराष्ट के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने पहुंची हैं। कंगना रनौत ने राज्यपाल से मिलकर अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बात की है। इससे पहले भगत सिंह कोश्यारी ने भी बीएमसी की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने इसे लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रमुख अडवाइजर अजॉय मेहता को तलब कर सीएम के इस बेतुके सलूक पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी
कंगनापर नहीं बोले उद्धव, इशारों में चेताया